मुंबई / रात के समय बुजुर्गों संग लूटपाट करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, इनपर दर्ज हैं 20 से ज्यादा मामले

बोरीवली पुलिस ने दो ऐसे लूटेरों को गिरफ्तार किया है, जो रात के समय राह चलते लोगों संग लूटपाट किया करते थे। ये आमतौर पर बुजुर्गों को अपना निशाना बनाते थे।


जोन 11 के डीसीपी मोहन दहिकर ने बताया कि दोनों आरोपी रात में बुजुर्गों को रिक्शे में बिठाकर चाकू और पिस्तौल के दम पर उनसे लूटपाट करते थे। इनके खिलाफ मुंबई के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इन आरोपियों को बुधवार सुबह कल्याण इलाके के एक घर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में सुरेश सिंह(31) और प्रवीण हेलकर(32) शामिल हैं। 


फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है। डीसीपी मोहन दहिकर ने बताया कि इनसे पूछताछ में और भी खुलासे संभव है।



Popular posts
भोपाल / एक अप्रैल से शहर में मिलेगा बीएस-6 ईंधन; दो रुपए लीटर तक हो सकता है महंगा
मप्र / कमलनाथ कैबिनेट ने सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पास किया; शिवराज बोले- दुनिया की कोई ताकत इसे नहीं रोक सकती
मध्य प्रदेश / भोपाल पहुंचने से पहले सिंधिया गुट के 6 मंत्री कैबिनेट से बर्खास्त, एयरपोर्ट पर सिंधिया समर्थकों और कांग्रेसियों के बीच नारेबाजी, धारा 144 लागू
मप्र / रहवासियों के लगातार विरोध के बाद निगम ने लिया फैसला- अब सलैया में नहीं बनाएंगे सीवेज पंप हाउस
एमपी में सियासी हलचल / राज्यपाल से मुलाकात के बाद कमलनाथ बोले- फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हूं, 5 घंटे बाद ज्योतिरादित्य और शिवराज भी राजभवन पहुंचे
Image