मध्य प्रदेश / शिवराज के घर डिनर के लिए पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा में गुरुवार को भोपाल में रोड शो निकाला। रात करीब 10 बजे सिंधिया 74 बंगला स्थित शिवराज सिंह चौहान के घर डिनर करने भी गए। रात को होटल लौटते वक्त पॉलिटेक्निक चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंधिया को काले झंडे दिखाए।  


 


शिवराज सिंह चौहान के डिनर टेबल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, यशोधरा राजे सिंधिया, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह मौजूद थे। शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह ने सभी को भोजन परोसा। डिनर के बाद थोड़ी देर सिंधिया सभी से बातचीत करते रहे फिर होटल चले गए। 


नामांकन दाखिल करने के बाद लौटेंगे दिल्ली


शुक्रवार सुबह सिंधिया एक बार फिर भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां से वो राज्यसभा के लिए नामांकन भरने विधानसभा जाएंगे। बताया जा रहा है कि सिंधिया जुलूस के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ नामांकन भरने जाएंगे।  नामांकन दाखिल करने के बाद सिंधिया विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। 



कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे


भाजपा कार्यालय में भव्य स्वागत के बाद जब सिंधिया का काफिला वापस होटल जा रहा था उस समय पॉलिटेक्निक चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। पुलिस के रोकने के बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ता सिंधिया को झंडे दिखाने में कामयाब हो गए।



Popular posts
मध्य प्रदेश / भोपाल पहुंचने से पहले सिंधिया गुट के 6 मंत्री कैबिनेट से बर्खास्त, एयरपोर्ट पर सिंधिया समर्थकों और कांग्रेसियों के बीच नारेबाजी, धारा 144 लागू
मप्र / कमलनाथ कैबिनेट ने सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पास किया; शिवराज बोले- दुनिया की कोई ताकत इसे नहीं रोक सकती
अमेरिका / 30 साल बाद इन विट्रो तकनीक से सरोगेट मां ने चीता के दो शावकों को दिया जन्म
भोपाल / एक अप्रैल से शहर में मिलेगा बीएस-6 ईंधन; दो रुपए लीटर तक हो सकता है महंगा