पॉलिसिस्टिक किडनी डिसीज (एडीपीकेडी) नामक बीमारी से पीड़ित 41 साल के व्यक्ति रोमन परेरा की मुंबई के डॉक्टरों ने 7 किग्रा और 5.8 किग्रा वजनी दोनों किडनियां निकाल कर एक किडनी प्रत्यारोपित की है। जब उसे अस्पताल लाया गया था तो उसे ब्लीडिंग हो रही था। यदि दोनों किडनियां नहीं निकाली जातीं तो वह जिंदा नहीं बच पाता। दोनों किडनियों का वजन करीब 13 किग्रा हो गया था, जबकि एक सामान्य किडनी का वजन 800 ग्राम होता है।
ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर के मुताबिक, जब मरीज को अस्पताल लाया गया था, तब उसका वजन 106 किग्रा था। अब 80 किग्रा रह गया है। रोमन की पत्नी ने अपनी एक किडनी एक अन्य मरीज नितिन को दी है। इसी तरह नितिन की पत्नी ने एक किडनी रोमन को दी है। रोमन के मुताबिक, वे पिछले 10 साल से इस बीमारी से जूझ रहे थे। अब वे घर का बना खाना खा सकते हैं।