मध्य प्रदेश / कांग्रेस की अनुशासन समिति का फैसला, कलेक्टर के खिलाफ जाने वाले डबास को पद से हटाया

कांग्रेस की प्रदेश अनुशासन समिति ने रिटायर्ड आईएफएस अफसर आजाद सिंह डबास को पिछड़ा वर्ग सलाहकार समिति के संयोजक पद से हटा दिया है। डबास ने पार्टी लाइन से हटकर राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता और डिप्टी कलेक्टर की थप्पड़ की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा था, जबकि पूरी सरकार कलेक्टर के पक्ष में खड़ी थी। समिति ने इसे पार्टी की रीति नीति के विरोध में माना और डबास को शोकाॅज नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा है। जवाब का परीक्षण किया जाएगा और संगठन द्वारा संतुष्ट न होने की स्थिति में उन्हें पार्टी से निकाला भी जा सकता है।



अनुशासन समिति की पीसीसी में हुई बैठक में इंदौर में गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रवेश को लेकर कांग्रेस के दो नेताओं के बीच हुए झगड़े के मामले पर लंबी चर्चा चली हुई और इसे अनुशासन हीनता माना। साथ ही झगड़ने वाले कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव व चंदू कुंजीर को नोटिस कर सात दिन में जवाब मांगा है। अनुशासन समिति के संतुष्ट न होने पर दोनों नेताओं पर पार्टी से बाहर निकाले जाने की कार्रवाई की जा सकती है। गणतंत्र दिवस के मौके पर इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में प्रवेश को लेकर कांग्रेस नेता यादव व कुंजीर के बीच झड़प हो गई थी।


इसके आधे घंटे बाद जब मुख्यमंत्री कमलनाथ झंडावंदन के लिए पहुंचे तो उन्होंने नाराजगी जताई। इसी मामले को लेकर आनन फानन में अनुशासन समिति की बैठक बुलाई गई थी। इसके अलावा कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग संगठन में पदाधिकारी सेवानिवृत्त आईएफएस अफसर आजाद सिंह डबास द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे पत्र को लेकर भी नाराजगी है।



Popular posts
भोपाल / एक अप्रैल से शहर में मिलेगा बीएस-6 ईंधन; दो रुपए लीटर तक हो सकता है महंगा
मप्र / कमलनाथ कैबिनेट ने सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पास किया; शिवराज बोले- दुनिया की कोई ताकत इसे नहीं रोक सकती
मध्य प्रदेश / भोपाल पहुंचने से पहले सिंधिया गुट के 6 मंत्री कैबिनेट से बर्खास्त, एयरपोर्ट पर सिंधिया समर्थकों और कांग्रेसियों के बीच नारेबाजी, धारा 144 लागू
मप्र / रहवासियों के लगातार विरोध के बाद निगम ने लिया फैसला- अब सलैया में नहीं बनाएंगे सीवेज पंप हाउस
एमपी में सियासी हलचल / राज्यपाल से मुलाकात के बाद कमलनाथ बोले- फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हूं, 5 घंटे बाद ज्योतिरादित्य और शिवराज भी राजभवन पहुंचे
Image