भोपाल / गार्ड की बंदूक से हुए फायर में दो छात्र समेत तीन घायल, पुलिस ने गार्ड को गिरफ्तार कर जब्त कर ली बंदूक

 




ईटखेड़ी स्थित जेएनसीटी कॉलेज में बुधवार सुबह गार्ड की लाइसेंसी बंदूक नीचे गिरने से गोली चल गई।। छर्रे कॉलेज के चौकीदार के दोनों पैरों और नेवी भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए दो उम्मीदवारों को लगे हैं। घटना उस वक्त हुई जब परीक्षा खत्म होने के बाद उम्मीदवार गार्ड रूम में रखे बैग लेने पहुंचे थे। इस दौरान एक उम्मीदवार का बैग गार्ड के कंधे पर टंकी बंदूक में फंसने से वह नीचे गिर गई। पुलिस ने गार्ड को गिरफ्तार कर बंदूक जब्त कर ली है। 


जेएनसीटी कॉलेज में नेवी की परीक्षा चल रही है। बुधवार सुबह 11 बजे परीक्षा खत्म हुई तो उम्मीदवार गेट के पास बने रूम से अपने बैग लेने के लिए पहुंचे थे। छात्र लाइन में लगकर टोकन देकर अपने बैग वापस ले रहे थे। गेट पर चांदबड़ निवासी 58 वर्षीय सिक्युरिटी गार्ड जितेंद्र हरसाना और चौकीदार देवी सिंह की ड्यूटी थी। इस बीच किसी उम्मीदवार का बैग जितेंद्र के कंधे पर टंकी 12 बोर बंदूक में फंस गया। बैग फंसने से बंदूक नीचे गिर गई। जमीन पर बंदूक गिरते ही उससे फायर हो गया। बंदूक के छर्रे देवी सिंह के पैरों में लगे। ग्वालियर निवासी भूपेंद्र सिंह और सीहोर निवासी लोकेंद्र मेवाड़ा को भी छर्रे लगे हैं। लोकेंद्र के दाएं हाथ की कलाई और भूपेंद्र के गाल में छर्रा लगा।




Popular posts
भोपाल / एक अप्रैल से शहर में मिलेगा बीएस-6 ईंधन; दो रुपए लीटर तक हो सकता है महंगा
मप्र / कमलनाथ कैबिनेट ने सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पास किया; शिवराज बोले- दुनिया की कोई ताकत इसे नहीं रोक सकती
मध्य प्रदेश / भोपाल पहुंचने से पहले सिंधिया गुट के 6 मंत्री कैबिनेट से बर्खास्त, एयरपोर्ट पर सिंधिया समर्थकों और कांग्रेसियों के बीच नारेबाजी, धारा 144 लागू
मप्र / रहवासियों के लगातार विरोध के बाद निगम ने लिया फैसला- अब सलैया में नहीं बनाएंगे सीवेज पंप हाउस
एमपी में सियासी हलचल / राज्यपाल से मुलाकात के बाद कमलनाथ बोले- फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हूं, 5 घंटे बाद ज्योतिरादित्य और शिवराज भी राजभवन पहुंचे
Image